` लाँकडाउनः पुलिस की चेतावनी, नियमों का उलंघन किया तो पडेगें डडें

लाँकडाउनः पुलिस की चेतावनी, नियमों का उलंघन किया तो पडेगें डडें

Lockdown: Police warning, if rules are violated, you will get beaten share via Whatsapp

Lockdown: Police warning, if rules are violated, you will get beaten

राहगीरो को मास्क लगाने की सलाह देती गोला पुलिस
संगम पाण्डेय,गोरखपुरः
उरूवां क्षेत्र के हाटा में कोरोना मरीज मिलने के बाद से गोला पुलिस और सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है। मास्क नही लगाने वाले और सामाजिक दूरी का पालन नही करने वालों को खूब फटकार लगा रही है। सारा दिन पुलिस मुख्य सड़कों से लेकर ग्रामीण सड़को पर भी गश्त कर रही है। देर शाम से लेकर सारी रात पुलिस सड़कों व चौराहों पर गश्ती दे रही है। पुलिस गश्त बढ़ जाने से लोग अनावश्यक बाहर नही निकल रहे। जरूरी काम से घरों से बाहर निकल रहे लोग भी मास्क लगा रहे है। शारीरिक दूरी का पालन भी कर रहे है। पुलिस की सक्रियता से लॉकडाउन-2 में लोग काफी सतर्क है जो सतर्क नही है उनको क्षेत्र के बेवरी चौराहे  ड्यूटी पर तैनात एस आई अशोक सिंह, विनीत कुमार यादव, कांस्टेवल जेपी सिंह,संदीप यादव, होमगार्ड सुरेन्द्र यादव व महिला कांस्टेबलो ने अगल- बगल के बैंको पर जुटे लोगो व राहगीरो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व विना मास्क के घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। और बिना मास्क वालो को मास्क प्रदान करते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि बिना मास्क के घर से बाहर निकले तो पुलिस के डंडे पडेगे। क्षेत्राधिकारी श्याम देव बिन्द  ने कहा कि पुलिस लोगो की सेवा व सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने लोगो को अपने घरों में ही रहने का आग्रह किया।

Lockdown: Police warning, if rules are violated, you will get beaten

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post