बीजिंगः
अमूमन चोर ऐशोआराम की जिंदगी पाने के लिए चोरी करते हैं। कुछ ऐसा ही यहां एक महिला ने किया पर कार और बंगला नहीं बल्कि लिपस्टिक खरीदने के लिए। दरअसल इस महिला को सज धज कर सेल्फी खींचने का बड़ा शौक था। उसे सोशल साइटों पर सेल्फी डालकर लाइक बटोरना बेहद पसंद था। उसकी हसरत थी कि वह अलग-अलग रंगों की लिपस्टिक लगाकर अपनी सेल्फी खींचे। पर उसके पास महंगे कॉस्मेटिक पर खर्च करने के लिए पैसे नहीं थे। लिहाजा वह अपना अरमान पूरा करने के लिए उपाय खोजने लगी। आखिरकार उसने पैसे कमाने का शॉर्ट कट खोजा। वह जिस दुकान पर काम करती थी उसने वहां चोरी का प्लान बनाया। दुकान की डुप्लीकेट चाबी बनवाई और रातोंरात कैश काउंटर से 2.5 लाख डॉलर उड़ा लिए। हालांकि पुलिस ने पूछताछ करके उसकी चोरी पकड़ ली। लेकिन चोरी की वजह सुनकर सबके होश उड़ गए।