` सिलेंडरों से भरे ट्रक में विस्फोट-ट्रक जलकर हुआ खाक
Latest News


सिलेंडरों से भरे ट्रक में विस्फोट-ट्रक जलकर हुआ खाक

Explosions in a truck full of cylinders Truck driver picks up his life share via Whatsapp

ट्रक ड्राईवर ने भाग कर बचाई अपनी जान

इंडिया न्यूज सेंटर,देहरादूनः रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच खांखरा में गैस सिलेण्डर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सूत्रों के अनुसार  गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में इतना जोर से विस्फोट होने से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। वहीं देखते ही देखते ट्रक भी जलकर राख हो गया। दरअसल, आज सुबह बद्रीनाथ हाईवे पर खांखरा में गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक खड़ा था कि अचानक ट्रक में आग गई। आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते ट्रक में भयंकर विस्फोट होने लगे। वहीं कुछ ही क्षण में ट्रक और गैस सिलेंडर जलकर राख हो गये। ट्रक चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची लेकिन तबतक ट्रक जलकर राख हो चुका था। ट्रक में इतने भयंकर विस्फोट हो रहे थे कि किसी ने उसके पास जाने की हिम्मत ही नहीं जुटाई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीच हाईवे पर ट्रक जलने के कारण घंटों तक आवाजाही भी बाधित रही। बद्री-केदार और हेमकुंठ साहिब की यात्रा पर जाने वाले यात्री काफी परेशान भी रहे।

Explosions in a truck full of cylinders Truck driver picks up his life

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया