` हिंसक हुआ कावेरी जल विवाद, प्रदर्शनकारियों ने 35 से ज्यादा बसें फूंक डाली
Latest News


हिंसक हुआ कावेरी जल विवाद, प्रदर्शनकारियों ने 35 से ज्यादा बसें फूंक डाली

KAVERI-JAL VIVAD share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, बेंगलुरु: कावेरी जल विवाद सोमवार को हिंसक हो गया। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में तमिलनाडु के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों और अन्य संपत्तियों को प्रदर्शनकारियों ने नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मैसूर रोड पर एक बस स्टेशन पर हमला कर तमिलनाडु के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों को निशाना बनाया। इसके साथ ही होटल में तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग का प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने 35 से ज्यादा बसें फूंक डालीं। प्रदर्शनकारी तमिलनाडु में कन्नड़ लोगों पर हमले का विरोध कर रहे थे। पुलिस आयुक्त एन एस मेघरिक ने बताया कि पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है। श्रीरामपुरा, ओकालीपुरम, कलासीपाल्या और प्रकाशनगर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शहर के तमिल बहुल इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है तथा त्वरित कार्रवाई बल (आरपीएफ) को तैनात कर दिया गया है। गौर हो कि उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक सरकार की संशोधित याचिका पर सुनवाई के बाद कावेरी नदी से 15 हजार क्यूसेक की बजाय 12 हजार क्यूसेक पानी अगले दस दिन तक तमिलनाडु को देने का आदेश दिया था।
KAVERI-JAL VIVAD

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया