` 18 साल की Tik-Tok स्‍टार ने पहले बनाया वीडियो, फिर कर ली आत्‍महत्‍या...
Latest News


18 साल की Tik-Tok स्‍टार ने पहले बनाया वीडियो, फिर कर ली आत्‍महत्‍या...

18-year-old Tik-Tok Star made the video first, then committed suicide, Dazhariaa Quint Noyes share via Whatsapp

18-year-old Tik-Tok Star made the video first, then committed suicide, Dazhariaa Quint Noyes

न्यूज डेस्क, नई दिल्लीः
टिकटॉक (TikTok) भले ही भारत में बंद कर दिया गया हो, लेकिन यह चीनी मोबाइल एप्लिकेशन अमेरिका समेत दूसरे देशों में चल रही है. अमेरिका की ही टिकटॉक स्‍टार डेझरिया क्विंट नोयेज (Dazhariaa Quint Noyes) ने सोमवार को आत्‍महत्‍या कर ली है. वह 18 साल की थी और सुसाइड करने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया था. जिसे उसने उसका आखिरी वीडियो बताया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेझरिया को डी के नाम से जाना जाता था। उसने अपने उस वीडियो को आखिरी बताया था। उसने वीडियो के कैप्‍शन में लिखा था, 'ओके मुझे पता है कि आप लोगों को मैं परेशान कर रही हूं। ये मेरी आखिरी पोस्‍ट है.' उसके परिवार ने उसकी मौत की पुष्टि की है।

डेझरिया द्वारा आत्‍महत्‍या कर लेने की घटना के बाद से उसके पैरेंट काफी दुखी हैं. डेझरिया के पिता रहीम अल्‍ला ने गोफंडमी नामक एक पेज पर अपने दुख के बारे में लिखा है. उन्‍होंने इसमें लिखा, 'मेरी बेटी डेझरिया हमें छोड़कर चली गई है. वह मेरी दोस्‍त थी. मैं अपनी बेटी को दफनाने के लिए तैयार नहीं था. वह बहुत खुश थी.'

उन्‍होंने आगे लिखा, 'मैं जब घर आता था तो मुझे सड़क पर ही देखकर वाह बहुत खुश होती थी. मैं केवल यही चाहता था कि वह अपने तनाव और आत्‍महत्‍या के विचारों और सोच के बारे में मुझसे बात करे. हम दोनों इस पर बातचीत कर सकते थे. अब मैं घर आता हूं. तो मेरा इंतजार करने के लिए तुम नहीं हो. डैडी लव यू.'

18-year-old Tik-Tok Star made the video first, then committed suicide, Dazhariaa Quint Noyes

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया