Free Eye Health Care Checkup and Glaucoma Screening Camp organized during Glaucoma Awareness Week at Innocent Hearts Eye Center
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे 'दिशा-एक पहल' की मेडिकल सर्विसेज के तहत 'इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर' में ग्लूकोमा अवेयरनेस वीक आज दोपहर बाद दो बजें से शुरु हो गया है।
'बिग बीट इनविजिबल ग्लूकोमा' बाबत इस आई सेंटर में 13,14 व 15 मार्च, 2023 को आई हेल्थ केयर चेक-अप तथा ग्लूकोमा स्क्रीनिंग कैंप का फ्री आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डॉ. रोहन बौरी ( एम.बी.बी.एस., एम.एस (आई),एफ.पी.आर.एस , फेको-रिफ्रैक्टिव सर्जन) द्वारा आँखों की जाँच तथा ग्लूकोमा स्क्रीनिंग टेस्ट 73, शहीद ऊधम सिंह नगर जालंधर में मुफ़्त (फ्री) में किया जा रहा है।
इस जाँच का समय दोपहर 2:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक रहेगा। रियायती दर पर डायग्नोस्टिक टेस्ट भी किए जाएँगे। पहले से अपॉइंटमेंट लेने के लिए 98759 69672, 98759 69674 इन नंबरों पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।