` उत्तर रेलवे ने अब तक का सर्वाधिक पार्सल राजस्व 500 करोड़ रुपए अर्जित कर उपलब्धि हासिल की

उत्तर रेलवे ने अब तक का सर्वाधिक पार्सल राजस्व 500 करोड़ रुपए अर्जित कर उपलब्धि हासिल की

Northern Railway achieved 1st Position in Parcel and Luggage Revenue amongst all Zones in Indian Railways up to Feb.2023 share via Whatsapp

Northern Railway earns highest ever Parcel Revenue Milestone of Rs. 500 Crore as Parcel Revenue achieved by NR 


Northern Railway achieved 1st Position in Parcel and Luggage Revenue amongst all Zones in Indian Railways up to Feb.2023


उत्तर रेलवे ने अब तक का सर्वाधिक पार्सल राजस्व अर्जित किया

 

पार्सल राजस्व में 500 करोड़ रुपए अर्जित कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की 


उत्तर रेलवे  फरवरी, 2023 तक पार्सल और माल राजस्व के क्षेत्र में  

 

भारतीय रेल की सभी क्षेत्रीय रेलों में पहले स्थान पर


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि विभिन्न बाधाओं और चुनौतियों के बावजूद, अप्रैल, 2022 से फरवरी, 2023 तक की अवधि के दौरान उत्तर रेलवे ने 500 करोड़ का पार्सल राजस्व सफलतापूर्वक अर्जित करके उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। 

उत्तर रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2022- 2023 के दौरान रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए 430.68 करोड़ रुपए के पार्सल और राजस्व लक्ष्य को वित्तीय वर्ष 2022-2023 को समाप्त होने से पहले ही प्राप्त कर लिया है जबकि इस वित्तीय वर्ष का एक महीना शेष है।

भारतीय रेल के इतिहास में 500 करोड़ रुपए का लक्ष्य हासिल करने वाली उत्तर रेलवे अकेली रेलवे है। अभी तक कोई और क्षेत्रीय रेलवे इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई है। उत्तर रेलवे ने पार्सल और माल राजस्व के क्षेत्र में फरवरी, 2023 तक भारतीय रेल के सभी जोनों में पहला स्थान प्राप्त किया है । उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने इस उपलब्धि के लिए रेलवे ग्राहकों का आभार व्यक्त किया और इस उपलब्धि में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी ।

Northern Railway achieved 1st Position in Parcel and Luggage Revenue amongst all Zones in Indian Railways up to Feb.2023

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post