` चालू शैक्षिक वर्ष से राज्य के विद्यार्थी पढ़ेंगे चार महान खिलाडिय़ों की जीवनी: हरजोत सिंह बैंस

चालू शैक्षिक वर्ष से राज्य के विद्यार्थी पढ़ेंगे चार महान खिलाडिय़ों की जीवनी: हरजोत सिंह बैंस

Biographies of four glorious players will inspire students from current academic year: Harjot Singh Bains share via Whatsapp

Biographies of four glorious players will inspire students from current academic year: Harjot Singh Bains


बलबीर सिंह सीनियर, मिल्खा सिंह, गुरबचन सिंह रंधावा और कौर सिंह की जीवनी नौवीं और दसवीं की शारीरिक शिक्षा पाठ्यपुस्तक में शामिल  


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: पंजाब राज्य के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को आज के समय के अनुसार शिक्षा मुहैया करवाने के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपनी ताकत को साबित करने के लिए प्रेरित करने के मकसद से विद्यार्थियों को पंजाब राज्य से संबंधित चार महान खिलाडिय़ों की जीवनी पढ़ाई जाएगी। उक्त जानकारी पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज यहाँ दी।

स. बैंस ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और पंजाब को खेल में फिर से अग्रणी बनाने की वचनबद्धता पर चलते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पंजाब के महान खिलाडिय़ों की जीवनी को स्कूली पढ़ाई का सिलेबस बनाया गया है।  

उन्होंने बताया कि इस बार पंजाब के चार महान खिलाडिय़ों की संक्षिप्त जीवनी शारीरिक शिक्षा विषय की पाठ्यपुस्तकों में शामिल की गई है, जिन खिलाडिय़ों की जीवनी स्कूल सिलेबस में शामिल की गई है उन्होंने पंजाबियों का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया।  

शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि इस बार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शारीरिक विषय की नौवीं कक्षा की किताब की पाठ्यपुस्तक में तीन बार के ओलम्पिक्स गोल्ड मैडल हॉकी ओलम्पियन बलबीर सिंह सीनियर, ‘फ्लाइंग सिख’ के तौर पर मशहूर हुए महान एथलीट मिल्खा सिंह और एशियन चैंपियन मुक्केबाज़ कौर सिंह और शारीरिक शिक्षा की दसवीं कक्षा की किताब की पाठ्यपुस्तक में भारत के पहले अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त ओलम्पियन एथलीट गुरबचन सिंह रंधावा की जीवनी शामिल की गई है।  

Biographies of four glorious players will inspire students from current academic year: Harjot Singh Bains

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post