` भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार खेल संस्कृति पैदा करने के लिए निरंतर यत्नशील: मीत हेयर
Latest News


भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार खेल संस्कृति पैदा करने के लिए निरंतर यत्नशील: मीत हेयर

BHAGWANT MANN LED STATE GOVERNMENT CONTINUOUSLY STRIVING TO CREATE SPORTS CULTURE: MEET HAYER share via Whatsapp

BHAGWANT MANN LED STATE GOVERNMENT CONTINUOUSLY STRIVING TO CREATE SPORTS CULTURE: MEET HAYER


पंजाब और हरियाणा के विधायकों के क्रिकेट मैच को बताया अच्छी शुरुआत

  

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाब में खेल संस्कृति पैदा करने के लिए निरंतर यत्नशील है। सरकार की यह कोशिश है कि पंजाब के युवा खेल मैदानों में उतरकर सेहतमंद पंजाब सृजन करने में अपना बड़ा योगदान दें।

यह बात पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बीती रात सैक्टर-16 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यू.टी. क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पंजाब और हरियाणा के विधायकों के दरमियान करवाए गए क्रिकेट मैच के बाद कही। मीत हेयर जिन्होंने 12 छक्कों और 13 चौकों की मदद से केवल 53 गेंदों पर नाबाद 150 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे। पंजाब ने 95 रनों के साथ मैच जीता। टीम के कप्तान मीत हेयर ने विजेता ट्रॉफी पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा को सौंपी।  

मीत हेयर ने कहा कि दोनों टीमों के खिलाडिय़ों द्वारा बढिय़ा प्रदर्शन किया गया। ऐसे प्रयास खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और नौजवानों को खेल मैदान में आने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के इस अलग प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यदि लोगों के चुने हुए प्रतिनिधि ऐसी उदाहरण पेश करेंगे तो राज्य निवासियों का भी खेल की ओर रुझान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ भी इसी मनोरथ से शुरू की गईं, जिनको लागों द्वारा भरपूर समर्थन मिला और इसमें तीन लाख से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।  

खेल मंत्री ने पंजाब विधान सभा स्पीकर के साथ हरियाणा विधान सभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता और यू.टी. क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन का इस प्रयास के लिए धन्यवाद किया। मैच के दौरान पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी और सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा भी उपस्थित थे।  

BHAGWANT MANN LED STATE GOVERNMENT CONTINUOUSLY STRIVING TO CREATE SPORTS CULTURE: MEET HAYER

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया