` कर्नाटक चुनाव: BJP की जीत को लेकर शाह आश्वस्त, बोले राहुल गांधी OBC का अपमान करने के बाद पीड़ित न बनें
Latest News


कर्नाटक चुनाव: BJP की जीत को लेकर शाह आश्वस्त, बोले राहुल गांधी OBC का अपमान करने के बाद पीड़ित न बनें

Karnataka Election Amit Shah Confident Of BJP Win Says Rahul Should Not Play Victim After Disrespecting OBC share via Whatsapp

 Karnataka Election Amit Shah Confident Of BJP Win Says Rahul Should Not Play Victim After Disrespecting OBC


नेशनल न्यूज डेस्कः कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हमले तेज हो गए हैं। शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भरोसा जताया कि भाजपा इस चुनाव में बहुमत के आंकड़े से 15-20 सीटें अधिक जीतेगी। उन्होने कहा कि कुछ नेताओं के दलबदल के बावजूद पार्टी का जनाधार बरकरार है। 

 

मानहानि के एक मामले में में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाल ही में दोषी ठहराया गया। इसके एक दिन बाद ही उन्हें लोकसभा की सदस्या से अयोग्य ठहरा दिया गया। इसको लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है।  शाह ने एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि भारत में कोई भी परिवार कानून से ऊपर नहीं है और कानून सबसे ऊपर है। राहुल गांधी को अपना सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था जिसके बाद  शनिवार को उन्होंने इसे खाली कर दिया। उन्होंने दावा किया कि वह सच बोलने की कीमत चुका रहे हैं। शाह से जब सवाल किया गया कि राहुल गांधी खुद को पीड़ित बता रहे हैं, तो शाह ने कहा, हमने राहुल गांधी से कभी ओबीसी समुदाय का अपमान करने के लिए नहीं कहा। उन्होंने खुद माफी न मांगने का फैसला किया।

 

राहुल गांधी ने फाड़ दिया था अध्यादेश...

उन्होंने कहा, जिस कानून के तहत उन्हें दोषी ठहराया गया, वह कांग्रेस सरकार ने बनाया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उस कानून को वापस लेने की कोशिश की लेकिन राहुल गांधी ने खुद अध्यादेश को फाड़ दिया था। अब उन्हें पीड़ित की भूमिका नहीं निभानी चाहिए। किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि कोई भी परिवार कानून से ऊपर है। अगर यह अध्यादेश संसद से पारित हो जाता तो किसी भी दोषी सांसद को तत्काल अयोग्य करार दिए जाने से बचा लिया जाता। 

 

सत्यपाल मलिक के आरोपों पर क्या बोले शाह

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई द्वारा तलब किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि इस तरह का आरोप सही नहीं है क्योंकि जांच एजेंसी ने उन्हें पहले भी बुलाया था। उन्होंने कहा, मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिस पर पर्दा डालने की जरूरत हो। अगर कोई हमसे अलग होने के बाद आरोप लगा रहा है तो मीडिया और लोगों को उसी के अनुसार उसका मूल्यांकन करना चाहिए।

 

बहुमत से 15-20 सीटें ज्यादा मिलेंगी..

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा को 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के 112 सीटों के आंकड़े से 15-20 सीटें अधिक मिलेंगी। उन्होंने कर्नाटक की भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के कांग्रेस के आरोपों को 'आधारहीन' बताते हुए खारिज कर दिया। शाह ने दावा किया कि किसी भी अदालत ने उनकी पुष्टि नहीं की है और कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए इन्हें गढ़ा है।

 

राज्य के लिए मोदी सरकार ने बढ़ाई धनराशि...

उन्होंने कहा कि जब 2009-14 के दौरान कांग्रेस नीत संप्रग सत्ता में थी तो केंद्र ने राज्य को 94,224 करोड़ रुपये जारी किए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014-19 के दौरान इस राशि को बढ़ाकर 2.26 लाख करोड़ रुपये कर दिया। उन्होंने कहा कि कर हस्तांतरण और अनुदान सहायता 22,000 करोड़ रुपये थी, इसे बढ़ाकर 75,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

 

संविधान धार्मिक पहचान के आधार पर नहीं देता आरक्षण..

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में मुसलमानों के लिए चार फीसदी आरक्षण प्रदान करके संविधान का उल्लंघन किया था। उन्होंने कहा कि संविधान धार्मिक पहचान के आधार पर किसी भी तरह के आरक्षण की अनुमति नहीं देता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस आरक्षण को खत्म कर दिया है और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वोक्कालिगा और लिंगायत के लिए कोटा बढ़ा दिया है।  

 

दिनदहाड़े हत्या करते थे पीएफआई कैडर..

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पीएफआई को संरक्षण दिया और फलने-फूलने दिया, जो अब मोदी सरकार द्वारा प्रतिबंधित एक कट्टरपंथी इस्लामी संगठन है, इसके कैडर राज्य में दिनदहाड़े हत्याएं करते थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया और राज्य के लोगों को सुरक्षा प्रदान की। जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकी हमले पर उन्होंने कहा, हम भारत पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि भारत के विदेशी दूतावासों के खिलाफ हिंसा को मोदी सरकार हल्के में नहीं लेगी।

Karnataka Election Amit Shah Confident Of BJP Win Says Rahul Should Not Play Victim After Disrespecting OBC

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया