` लोकसभा उपचुनाव के चलते मोदी के दूत बन मंत्री व सांसद मिले स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के व्यापारियों से, सुनी समस्याएं
Latest News


लोकसभा उपचुनाव के चलते मोदी के दूत बन मंत्री व सांसद मिले स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के व्यापारियों से, सुनी समस्याएं

Due to the Lok Sabha by-elections, ministers and MPs became Modi's ambassadors and met businessmen of the sports industry, heard their problems share via Whatsapp

Due to the Lok Sabha by-elections, ministers and MPs became Modi's ambassadors and met businessmen of the sports industry, heard their problems


भाजपा स्पोर्ट्स इंडस्ट्री समेत सभी कारोबारियों की हर समस्याओ का समाधान करेगी : जतेंदर सिंह 


पंजाब मे कांग्रस व आप ने व्यापारियों को सुविधा नही, दुविधा व असुरक्षा का माहौल दिया : अनिल जैन


एक बार भाजपा को मौका दे, बार-बार जनता खुद देगी : सुनीता दुग्गल


पंजाब के व्यापारियों पर सरकार की तानाशाही भारी : रविंदर धीर 


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:  खेल उद्योग संघ के प्रधान रविंदर धीर की अध्यक्षता मे स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के व्यापारियों की एक विशाल बैठक बस्ती नौ मे हुई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से केंद्रीय मंत्री जतिंदर सिंह, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद अनिल जैन, सांसद सुनीता दुग्गल, वेस्ट विधानसभा भाजपा के प्रभारी व महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, मंडल अध्यक्ष कुणाल शर्मा, योगेश मल्होत्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस बैठक में व्यापारी नेता रवींद्र धीर ने उद्योगपतियों को दरपेश आ रही समस्याओं से प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंधित मंत्री डॉ. जातिन्द्र सिंह को विस्तारपूर्वक अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के छोटे छोटे सामान पर मनमाने टैक्स लगाए जा रहे हैं, जिसको खत्म किया जाना चाहिए। 

पंजाब सरकार व्यापारियों पर हर रोज बेवजह दबाव बनाने के लिये छापेमारी करवा रही है। जिसके चलते सभी व्यापारी बहुत परेशान है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चुनाव के समय वादा किया गया था कि उद्योग को 5 रुपए प्रति युइत बिजली दी जाएगी, लेकिन आज तक उस रेट पर बिजली नहीं मिली और अब बिजली के दाम 50 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दिए हैं। पंजाब सरकार से परेशान होकर पहले ही यहाँ के उद्योगपति यहाँ से पलायन कर अन्य राज्यों में अपने उद्योग स्थापित कर रहे हैं और जो बचे हैं वो पलायन की योजना बनाए बैठे हैं। पंजाब सरकार के एक वर्ष के शासन में राज्य में अराजकता और डर का माहौल बन चुका है। ऐसे में हर कोई अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। 

भाजपा नेताओं ने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि वह बहुत जल्द इस बारे में केंद्र सरकार से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए उन सभी को मिलकर भाजपा प्रत्याशी इंद्र इकबाल सिंह अटवाल को जालंधर से विजयी बना कर लोकसभा में भेजना होगा ताकि जालंधर की समस्याओं को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जा सके और अटवाल इसका समाधान करवा सकें।

इस मौके पर विपन प्रिंजा, ललित साहनी, प्रेम उप्पल, विकास जैन, शाम सुंदर महाजन, संदीप गांधी, चेतन धीर, नन्द किशोर सभरवाल, अरविंद खन्ना, बाल किशन, माधव धीर,  संजय मेंहंदीरता, अजय नय्यर, हरीश आनन्द, अरुण ओबेरॉय, बलराज गुप्ता, अशोक कत्याल,  विकास वर्मा,  राहुल कोहली, निखल सोनी, पुनिश मदान, अमनप्रीत सिंह, अवनीत मसंद, मोनू आनंद, राजीव महाजन, साहिल बेदी, लोकेश देव आदि भी उपस्थित थे।

Due to the Lok Sabha by-elections, ministers and MPs became Modi's ambassadors and met businessmen of the sports industry, heard their problems

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी