` पंजाब सरकार के संपन्न पर्यटन ने आईआईटीएम चेन्नई 2023 में मचायी धूम
Latest News


पंजाब सरकार के संपन्न पर्यटन ने आईआईटीएम चेन्नई 2023 में मचायी धूम

Punjab Government's thriving Tourism makes waves at IITM CHENNAI 2023 share via Whatsapp

Punjab Government's thriving Tourism makes waves at IITM CHENNAI 2023


पसंदीदा पर्यटन स्थल के तौर पर उभरा पंजाब


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार, पंजाब को पसंदीदा पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने पर केंद्रित है। इस उद्देश्य के अंतर्गत पंजाब के पर्यटन विभाग ने हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट ( आईआईटीऐम) इवेंट में भाग लिया। 

 

इस सम्बन्ध में और ज्यादा जानकारी देते हुये श्रीमती राखी गुप्ता भंडारी, प्रमुख सचिव, पर्यटन और सांस्कृतिक मामले विभाग, पंजाब ने बताया कि इस साल चेन्नई में इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट (आईआईटीऐम) में पंजाब पर्यटन उम्मीदों से कहीं बढ़ कर रहा है। उक्त व्यापारिक मेले ने तमिलनाडु और इससे बाहर के पर्यटन उद्योग के लिए पंजाब के प्रदर्शकों के साथ जुड़ने, संबंध स्थापित करने और व्यापार करने के लिए एक शानदार मंच पेश किया। 

 

आईआईटीएम चेन्नई के दौरान, पंजाब टूरिज्म ने पंजाब के अलग- अलग हिस्सेदारों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्शायी। प्रतिनिधिमंडल में होटल उद्योग, ट्रैवल और टूर आपरेटर और राज्य की तरफ से रजिस्टर्ड बैड एंड ब्रेकफास्ट और फार्म हाऊसज़ इकाईयों के प्रतिनिधि शामिल थे। 

 

समागम की शुरुआत प्रमुख सचिव, पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, पंजाब राखी गुप्ता भंडारी द्वारा किये गए एक भव्य उद्घाटनी समारोह के साथ हुई, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के कई सीनियर पर्यटन अधिकारी, ट्रैवल ट्रेड ऐसोसीएशनों के प्रमुख और मीडिया के मैंबर आदि शामिल थे। 

 

प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब टूरिज्म स्टॉल पवेलियन का भी दौरा किया, जहाँ उनको पंजाब के पर्यटन की पेशकशों के बारे व्यापक जानकारी दी गई। पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, पंजाब सरकार के डायरैक्टर अमृत सिंह ने हाल ही में शुरू की एडवेंचर और वाटर टूरिज्म पॉलिसियों के बारे जानकारी दी और आने वाले पंजाब इनवैस्टरज़ टूरिज्म समिट और ट्रैवल मार्ट के लिए समूचे ट्रैवल भाईचारे को न्योता दिया। 

Punjab Government's thriving Tourism makes waves at IITM CHENNAI 2023

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया