` मीत हेयर ने ओलम्पिक्स कोटा हासिल करने पर निशानेबाज सिफ़्त समरा को दी मुबारकबाद
Latest News


मीत हेयर ने ओलम्पिक्स कोटा हासिल करने पर निशानेबाज सिफ़्त समरा को दी मुबारकबाद

Meet Hayer congratulates Shooter Sift Kaur Samra on getting Olympics quota share via Whatsapp

Meet Hayer congratulates Shooter Sift Kaur Samra on getting Olympics quota


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने निशानेबाज सिफत कौर समरा को अगले साल होने वाले पैरिस ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने पर मुबारकबाद दी। मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर बनाई नयी खेल नीति में जहाँ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल करने पर सम्मान करना है, वहीं खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच तक ले जाने पर ज़ोर दिया गया है। 

 

फरीदकोट की रहने वाली सिफत कौर समरा ने बाकू में चल रही आई. एस. एस. एफ. विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोज़ीशन के क्वालीफिकेशन राउंड में 589 स्कोर के साथ चौथा स्थान हासिल करके फ़ाईनल के लिए क्वालीफाई किया और ओलम्पिक कोटा हासिल किया। मीत हेयर ने सिफत कौर समरा की इस उपलब्धि का श्रेय उसकी सख़्त मेहनत और दृढ़ इरादों को देते हुये उसके माता-पिता और कोच को भी बधाई दी। 

Meet Hayer congratulates Shooter Sift Kaur Samra on getting Olympics quota

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया