` इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां में ज़ोनल क्रिकेट और वॉलीबॉल टूर्नामेंट ज़ोन-2 का किया गया आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां में ज़ोनल क्रिकेट और वॉलीबॉल टूर्नामेंट ज़ोन-2 का किया गया आयोजन

Innocent Hearts School, Loharan Organised Zonal Cricket and Volleyball Tournament Zone- 2 share via Whatsapp

Innocent Hearts School, Loharan Organised Zonal Cricket and Volleyball Tournament  Zone- 2


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां ने विद्यार्थियों में खेल भावना को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए ज़ोनल क्रिकेट और वॉलीबॉल टूर्नामेंट (ज़ोन-2) का आयोजन किया गया, जिसमें 15 स्कूलों ने भाग लिया। ज़ोनल क्रिकेट एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। श्री हरमेश लाल (प्रिंसिपल और जोनल सेक्रेटरी) सुखदेव लाल ( सीनियर प्रेजिडेंट डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट कमेटी) तथा  सुरिंदर कुमार (असिस्टेंट सेक्रेटरी, डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट कमेटी) इस कार्यक्रम के सम्माननीय मुख्य अतिथि थे। अन्य अतिथियों में  निखिल हंस और श्री योगेश कुमार शामिल थे।

अंत में, कुमारी शालू सहगल, (प्रिंसिपल, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां) नवीन धवन, (वाइस प्रिंसिपल, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां) संजीव भारद्वाज (को-ऑर्डिनेटर स्पोर्ट्स) और श्री जगजीत सिंह (एचओडी, स्पोर्ट्स) ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

 

मैचों के विजेता इस प्रकार हैं:

क्रिकेट अंडर-14 वर्ग (लड़कों) में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां ने पहला, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, जीएमटी ने दूसरा और ला ब्लॉसम स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया

 

क्रिकेट अंडर-17 वर्ग (लड़कों) में कैंब्रिज को.एड स्कूल ने पहला, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां ने दूसरा और जीएसएसएस लाडोवाली ने तीसरा स्थान हासिल किया। क्रिकेट अंडर-19 वर्ग (लड़कों) में कैंब्रिज को.एड स्कूल ने पहला, जीएमएसएसएस लाडोवाली ने दूसरा और जीएम को.एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। क्रिकेट अंडर-17 वर्ग (लड़कियाँ) में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि ला ब्लॉसम स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया।

 

क्रिकेट अंडर-19 वर्ग (लड़कियाँ) में जीजीएसएसएस लाडोवाली प्रथम स्थान पर रहा

वॉलीबॉल अंडर-14 वर्ग (लड़कों) में मानव सहयोग स्कूल ने पहला, कैंब्रिज को.एड स्कूल ने दूसरा तथा इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां ने तीसरा स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल अंडर-17 वर्ग (लड़कों) में कैंब्रिज को.एड स्कूल ने पहला, मानव सहयोग स्कूल ने दूसरा तथा इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां ने तीसरा स्थान हासिल किया_वॉलीबॉल अंडर-19 में मानव सहयोग स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया जबकि इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां दूसरे स्थान पर रहा। वॉलीबॉल अंडर-17 वर्ग (लड़कियों) में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि जीएसएसएस कादियांवाली दूसरे स्थान पर रहा। वॉलीबॉल अंडर-19 वर्ग (लड़कियों) में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि जीएसएसएस लाडोवाली ने दूसरा स्थान हासिल किया। मुख्यातिथि ने प्रतिभागियों की सराहना की और अपने प्रेरणादायक शब्दों से उन्हें प्रोत्साहित किया। विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।

Innocent Hearts School, Loharan Organised Zonal Cricket and Volleyball Tournament Zone- 2

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post