` मकसूदा मंडी के हालात बद-से बत्तर, एंट्री गेट पर भरा पानी खोल रहा है मंडी कमेटी की पोल

मकसूदा मंडी के हालात बद-से बत्तर, एंट्री गेट पर भरा पानी खोल रहा है मंडी कमेटी की पोल

The condition of Maqsuda Mandi is worse than worse, water accumulated at the entry gate is exposing the Mandi Committee share via Whatsapp

The condition of Maqsuda Mandi is worse than worse, water accumulated at the entry gate is exposing the Mandi Committee


पहली बारिश ने खोल दी मंडी कमेटी प्रशासन की पोल,पंजाब सरकार ध्यान दे,आने वाले समय में हालात और बिगडेेगे


महिलाओं के लिए कोई सुलभ शौचालय तक नही, जो बने है वह ठेकेदारों के हवाले


कस्टमरों से मंडी कमेटी चांर्ज के नाम पर करती है वसूली बावजूद हालात बद-से बत्तर


रजनीश शर्मा,जालंधरः अभी तो जांलधर शहर में पहली बारिश ही हुई है,लेकिन एक बारिश ने मकसूदा मंडी प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। हालात यह है कि मकसूदा मंडी के एंट्री गेट ही पानी से लबालब भरा हुआ है। अगर सरकार ने मंडी कमेटी के अधिकारियों पर संज्ञान नही लिया तो आने वाले समय में हालात बद-से बत्तर हो जाएगें। 

मंडी में आने वाले कस्टमरों का कहना है कि मंडी से समान परचेज करने पर हर गाड़ी पर मंडी कमेटी फीस के नाम पर वसूली करती है। लोगो का कहना है कि सुविधाओं के नाम पर यहां पर कोई प्रबंध नही है। सुलभ शौचालय भी प्रयाप्त मात्रा में नही है,जो है वही भी ठेकेदारों के हवाले है। महिलाओं को मंडी में आने पर काफी परेशानी के सामना करना पड़ता है। क्योकिं यहा पर महिलाओं के लिए कोई शौचलाय उपलब्ध नही है। वैसे तो पंजाब सरकार उपभाक्ताओं के बेहतर सुविधा देने के दावे करती है। लेकिन सुविधाओं के नाम पर सरकार के दावों की पोल खुल रही है। दुकानदारों का कहना है कि मंडा के अंदर ढंग से कोई सफाई नही और नही सीवरेज की सफाई  होती है,हालात आपके सामने है,पहली बारिश में सड़क तक नजर नही आ रही है। 

 

The condition of Maqsuda Mandi is worse than worse, water accumulated at the entry gate is exposing the Mandi Committee

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post