` इनोसेंट हार्ट्स का छात्र उत्कृष्ट तुली गोल्ड मेडल जीतकर बना पंजाब सीनियर स्टेट चेॅस चैंपियन :

इनोसेंट हार्ट्स का छात्र उत्कृष्ट तुली गोल्ड मेडल जीतकर बना पंजाब सीनियर स्टेट चेॅस चैंपियन :

Innocent Hearts student Utkrisht Tuli became Punjab Senior State Champion by winning gold medal in Chess Championship selected for National share via Whatsapp

 Innocent Hearts student Utkrisht Tuli became Punjab Senior State Champion by winning gold medal in Chess Championship: selected for National

 

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः नेशनल के लिए चयनित इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के छात्र उत्कृष्ट तुली ने चेॅस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। यह सीनियर स्टेट ओपन चेॅस चैंपियनशिप अमृतसर डिस्ट्रिक्ट चेॅस एसोसिएशन द्वारा 27 व 28 जुलाई, 2024 को अमृतसर में आयोजित की गई। इस चैंपियनशिप में कुल 104 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें उत्कृष्ट तुली इस चैंपियनशिप को जीतकर नेशनल चेॅस चैंपियनशिप के लिए चयनित हुआ है।

 

उत्कृष्ट स्कूल का एक मेधावी छात्र है, जो खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी उतनी ही रुचि रखता है। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स व स्कूल के प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल ने उत्कृष्ट की इस सफलता पर उसके कोच श्री चंद्रेश तथा एचओडी स्पोर्ट्स श्री अनिल कुमार की प्रशंसा की और उसके अभिभावकों को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ.अनूप बौरी ने उत्कृष्ट को बधाई देते हुए भविष्य में इसी तरह अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

Innocent Hearts student Utkrisht Tuli became Punjab Senior State Champion by winning gold medal in Chess Championship selected for National

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post