` कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा दिड़बा में नेशनल स्टाइल कबड्डी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ
Latest News


कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा दिड़बा में नेशनल स्टाइल कबड्डी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ

Cabinet Minister Harpal Singh Cheema inaugurates state level Kabaddi competitions of National Style at Didba share via Whatsapp

Cabinet Minister Harpal Singh Cheema inaugurates state level Kabaddi competitions of National Style at Didba

 

‘खेड़ा वतन पंजाब दीयां’ सीजन-3 के तहत 21 नवंबर तक होंगे रोमांचक मुकाबले


11 खेलों के लिए 7 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले इंडोर स्टेडियम के निर्माण की जल्द होगी शुरुआतः कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा


इंडिया न्यूज सेंटर,दिड़बा/चंडीगढ़: पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा आज शहीद बचन सिंह खेल स्टेडियम से ‘खेड़ा वतन पंजाब दीयां’ सीजन-3 के तहत कबड्डी नेशनल स्टाइल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्यवासियों को खेल संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू किए गए इन खेलों का यह तीसरा सीजन सफलता के साथ जारी है। उन्होंने कहा कि समाज से नशे के खात्मे के लिए खेलों का अहम योगदान है और हमारी सरकार इन खेलों के जरिए पंजाबियों को ऐसी बुरी आदतों से दूर रखने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के साथ-साथ नशों के खात्मे के लिए उनकी सरकार द्वारा अन्य भी अथक प्रयास किए जा रहे हैं।

 

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि दिड़बा के इस कबड्डी मैदान में खेलकर अनेक खिलाड़ियों ने राज्य और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिड़बा के शहीद बचन सिंह स्टेडियम में 11 खेलों के लिए इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होने वाले इस इंडोर स्टेडियम के लिए सात करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है और बहुत जल्द इसके निर्माण के कार्य की भी शुरुआत की जाएगी।

 

आज खेलों का शुभारंभ कराने से पहले मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पंजाब खेल विभाग का झंडा लहराने की रस्म अदा की गई। इसके बाद मार्च पास्ट द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई और खेलों को ईमानदारी से खेलने की शपथ भी ली गई। कबड्डी के इस खेल महाकुंभ के तहत महिला खिलाड़ियों के मुकाबले आज से 18 नवंबर तक चलेंगे जबकि पुरुष खिलाड़ियों के मुकाबले 19 से 21 नवंबर तक कराए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि ‘खेड़ा वतन पंजाब दीयां’ के तहत ही वेटलिफ्टिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं सुनाम में शुरू हो चुकी हैं जबकि संगरूर में वुशु और रोलर स्केटिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी कराई जा रही हैं।

 

इस मौके पर अन्य के अलावा एस.डी.एम. प्रमोद सिंगला, कैबिनेट मंत्री के ओ.एस.डी. तपिंदर सिंह सोही, चेयरमैन मिल्कफेड पंजाब नरेंद्र सिंह शेरगिल, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट प्रीतम सिंह पीतू, जिला खेल अधिकारी संगरूर नवदीप सिंह, पद्मश्री स्व. कौर सिंह की धर्मपत्नी बलजीत कौर, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच स्व. गुरमेल सिंह की धर्मपत्नी परमजीत कौर, विभिन्न खेलों के कोच, अन्य गणमान्य व्यक्ति और राज्य के सभी जिलों से आए खिलाड़ी मौजूद थे।

Cabinet Minister Harpal Singh Cheema inaugurates state level Kabaddi competitions of National Style at Didba

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया