Divyam Sachdeva of Innocent Hearts Selected for Badminton World School Games: Became Part of Indian Team
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः यह अत्यंत गर्व का विषय है कि इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन में 11वीं कक्षा के विद्यार्थी दिव्यम सचदेवा ने बैडमिंटन में अंडर-19 लड़कों की टीम में वर्ल्ड स्कूल गेम्स के लिए स्थान हासिल करके तथा भारतीय टीम का हिस्सा बनकर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है।
पिछले दिनों स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम में आयोजित 68 वीं बैडमिंटन प्रतियोगिता में लगभग 21 साल के बाद पंजाब की अंडर -19 लड़कों की टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है।
भारतीय टीम का हिस्सा बनने की इस शानदार उपलब्धि पर इनोसेंट हार्ट्स के अध्यक्ष डॉ.अनूप बौरी ने कहा कि दिव्यम तथा उसके अभिभावक बधाई के पात्र हैं। हमें गर्व है कि दिव्यम हमारे विद्यालय का छात्र है। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स तथा प्रिंसिपल राजीव पालीवाल एवं एचओडी स्पोर्ट्स अनिल कुमार ने दिव्यम सचदेवा को बधाई देकर प्रोत्साहित किया एवं उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।