GST mobile wing seized 30 parcels from Jalandhar railway station
जप्त किए सामान की होगी वेरिफिकेशन,दिए गए बिलों की पोर्टल पर होगी जांच
निखिल शर्मा,जालंधरः शुक्रवार को जीएसटी के जालंधर मोबाईल विंग ने मिली सूचना के आधार पर जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के पार्सल से 30 नगो को जप्त किया है। हालांकि रेलवे कांट्रेक्टर ने विभाग के अधिकारियों को कुछ बिल भी दिए है। अब बिल सही है या नही यह तो एक जांच का विषय है। जीएसटी अधिकारी माल को जप्त करके अपने साथ मोबाईल विंग कार्यालय ले गए है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 11905 आगरा होशियारपुर एक्सप्रेस से जालंधर के लिए 34 नग आए थे। लेकिन विभाग के अधिकारी 30 नग उठाने में ही कामयाब हो पाए है। जीएसटी मोबाईल विंग के ईटीओ दिलबाग सिंह चीमा से बात तो उनका कहना है कि हमने 30 नग जप्त किए है। जप्त किए हुए माल की वेरिफिकेशन की जाएगी उसके बाद पता चलेगा कि माल सही या गलत हालांकि कांट्रेक्टर द्वारा विभाग को बिल दिए है। अब देखना है कि बिल सही है या गलत यह जांच के बाद ही पता चलेगा।
जानकारों का कहना है कि रेलवे द्वारा बाहर से आने वाले सामान की शिकायत बकायदा जीएसटी के उच्च अधिकारियों को की गई थी।