` जालंधर रेलवे स्टेशन से जीएसटी के मोबाईल विंग ने जप्त किए 30 पार्सल
Latest News


जालंधर रेलवे स्टेशन से जीएसटी के मोबाईल विंग ने जप्त किए 30 पार्सल

GST mobile wing seized 30 parcels from Jalandhar railway station share via Whatsapp

GST mobile wing seized 30 parcels from Jalandhar railway station


जप्त किए सामान की होगी वेरिफिकेशन,दिए गए बिलों की पोर्टल पर होगी जांच


निखिल शर्मा,जालंधरः शुक्रवार को जीएसटी के जालंधर मोबाईल विंग  ने मिली सूचना के आधार पर जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के पार्सल से 30 नगो को जप्त किया है। हालांकि रेलवे कांट्रेक्टर ने विभाग के अधिकारियों को कुछ बिल भी दिए है। अब बिल सही है या नही यह तो एक जांच का विषय है। जीएसटी अधिकारी माल को जप्त करके अपने साथ मोबाईल विंग कार्यालय ले गए है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 11905 आगरा होशियारपुर एक्सप्रेस से जालंधर के लिए 34  नग आए थे। लेकिन विभाग के अधिकारी 30 नग उठाने में ही कामयाब हो पाए है। जीएसटी मोबाईल विंग के ईटीओ दिलबाग सिंह चीमा से बात तो उनका कहना है कि हमने 30 नग जप्त किए है। जप्त किए हुए माल की वेरिफिकेशन की जाएगी उसके बाद पता चलेगा कि माल सही या गलत हालांकि कांट्रेक्टर द्वारा विभाग को बिल दिए है। अब देखना है कि बिल सही है या गलत यह जांच के बाद ही पता चलेगा। 

जानकारों का कहना है कि रेलवे द्वारा बाहर से आने वाले सामान की शिकायत बकायदा जीएसटी के उच्च अधिकारियों को की गई थी। 

 

 

 

 

 

GST mobile wing seized 30 parcels from Jalandhar railway station

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया