` सीपी स्वपन शर्मा ने किया पंजाब स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारम्भ
Latest News


सीपी स्वपन शर्मा ने किया पंजाब स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारम्भ

Punjab State Badminton Championship 2024 Kicks Off in Jalandhar share via Whatsapp

Punjab State Badminton Championship 2024 Kicks Off in Jalandhar


अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी नकद पुरस्कार से सम्मानित, 2 दिसंबर को होंगे फाइनल मुक़ाबले


खेल व्यक्ति के विकास और अनुशासन में सहायक: सीपी स्वपन शर्मा


निखिल शर्मा,जालंधरः पंजाब राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 आज आधिकारिक तौर पर जालंधर के प्रतिष्ठित रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में शुरू हो गई। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, जालंधर द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप 2 दिसंबर तक चलेगी। इस चैंपियनशिप में राज्य से लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

 

शनिवार को जालंधर के पुलिस आयुक्त श्री स्वपन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। दर्शकों को संबोधित करते हुए सीपी स्वपन शर्मा ने व्यक्ति के समग्र विकास में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "खेल न केवल शारीरिक सहनशक्ति के बारे में हैं, बल्कि वे व्यक्तित्व विकास, अनुशासन, टीम वर्क और दृढ़ता के मूल्यों को स्थापित करने में भी बहुत योगदान देते हैं।" उन्होंने स्टेडियम को एक प्रमुख खेल सुविधा के रूप में विकसित करने के लिए डीबीए जालंधर की पूरी टीम को बधाई दी।

 

चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए डीबीए सदस्य सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने मीडिया को बताया कि उद्घाटन समारोह में पंजाब से संबंधित कई अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। इन खिलाड़ियों ने जालंधर से बैडमिंटन खिलाड़ी मान्या रल्हन, दिव्यम सचदेवा और मृदुल झा को नकद पुरस्कार दिए गए। इसके अतिरिक्त, प्रतिष्ठित थॉमस कप जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच स. विजयदीप सिंह और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सचिन रत्ती को भी सम्मानित किया गया। इस चैंपियनशिप में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिसंबर में बेंगलुरु में आगामी राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

 

इस कार्यक्रम में पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी राकेश खन्ना, संदीप रिनवा, चितरंजन बंसल, नरेश बुधिया, अनिल भट्टी, शमशेर ढिल्लों, विशाल रल्लन और धीरज शर्मा शामिल हुए। जालंधर के जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए) ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रायोजक घनश्याम स्वीट्स और विक्टर का आभार व्यक्त किया।

Punjab State Badminton Championship 2024 Kicks Off in Jalandhar

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया