BJP candidate from ward number 21 Anju Bhardwaj shared a meeting with the candidate of ward number 20
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अंजू भारद्वाज ने बुधवार रात को वार्ड नंबर 21 के क्षेत्र में बैठक की जिसमें लोगों बढचढकर हिस्सा लिया है। इस बैठक में वार्ड नंबर 20 के भाजपा प्रत्याशी ने भी शिरकत की है। लोगों ने अंजु भारद्वाज को आशवासन दिया कि उनको भारी मतो से जिताएगें। हालांकि वीरवार शाम को प्रचार बंद हो चुका है। इस बैठक में भारी संख्या में लोगो के अलावा मोनिका भारद्वाज, प्रिया भारद्वाज, नरेश भारद्वाज, दविंदर भारद्वाज, राजेश शर्मा, हरविंदर उभी, बलकार सिंह मुख्य रुप से उपस्थित थे।