` महाकुंभ का पहला अमृत स्नान, 2.5 करोड़ ने डुबकी लगाई:हर-हर महादेव के नारे लगाता पहुंचा किन्नर अखाड़ा, हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए

महाकुंभ का पहला अमृत स्नान, 2.5 करोड़ ने डुबकी लगाई:हर-हर महादेव के नारे लगाता पहुंचा किन्नर अखाड़ा, हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए

Maha Kumbh's first Amrit Snan, 2.5 crore people took a dip: Kinnar Akhara arrived chanting Har Har Mahadev slogans, showered flowers from helicopter share via Whatsapp

Maha Kumbh's first Amrit Snan, 2.5 crore people took a dip: Kinnar Akhara arrived chanting Har Har Mahadev slogans, showered flowers from helicopter 

नेशनल न्यूज डेस्कः हाथों में तलवार-त्रिशूल और डमरू लिए संन्यासी। पूरे शरीर पर भभूत। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का उद्घोष। यह सीन है संगम के घाटों का, जहां महाकुंभ का पहला अमृत (शाही) स्नान मंगलवार सुबह 6.15 बजे से चल रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक 2.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। हालात संभालने के लिए आर्मी को भी स्टैंड बाई पर रखा गया है। जूना अखाड़े समेत 7 संन्यासी अखाड़ों के संत स्नान कर चुके हैं। अब वैरागी अखाड़ों के संत संगम में स्नान करने के लिए निकले हैं। महाकुंभ में पहली बार शाही स्नान की जगह अमृत स्नान शब्द का इस्तेमाल किया गया। अखाड़ों ने नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था। संगम जाने वाले सभी रास्तों में 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ है। स्नान के लिए सभी 13 अखाड़ों को अलग-अलग 30-40 मिनट का समय दिया गया है। दुनियाभर का मीडिया और 50 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु संगम पर मौजूद हैं।

Maha Kumbh's first Amrit Snan, 2.5 crore people took a dip: Kinnar Akhara arrived chanting Har Har Mahadev slogans, showered flowers from helicopter

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






Latest post