` Delhi Assembly Election: दिल्ली के सभी 150 बॉर्डरों की सीमाएं सील, अर्धसैनिक बलों की 175 कंपनियां तैनात...

Delhi Assembly Election: दिल्ली के सभी 150 बॉर्डरों की सीमाएं सील, अर्धसैनिक बलों की 175 कंपनियां तैनात...

Delhi Assembly Election: All 150 borders of Delhi sealed, 175 companies of paramilitary forces deployed... share via Whatsapp

Delhi Assembly Election: All 150 borders of Delhi sealed, 175 companies of paramilitary forces deployed...


न्यूज डेस्क, नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के सभी 150 बॉर्डर को सील कर दिया गया है। इन 150 बॉर्डरों पर दिल्ली पुलिस ने 162 जगहों पर नाकेबंदी कर दी। नाकेबंदी की स्थिति में अर्धसैनिक बलों के अलावा स्थानीय पुलिस 24 घंटे तैनात रहती हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि हर वाहन को चेकिंग करने के बाद के बाद ही दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं पर नजर रखी जा रही है।

24 घंटे की जा रही चेंकिग

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के सभी छोटे-बड़े बॉर्डर पर 162 जगह नाकेबंदी कर 24 घंटे चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के बाद ही वाहनों व संदिग्ध लोगों को दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस ने सोमवार शाम तक अर्धसैनिक बलों की 175 कंपनियों को दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए उतार दिया है। गृहमंत्रालय से अर्धसैनिक बलों की 250 कंपनियां मांगी गई हैं। नकदी की आवाजाही व शराब की तस्करी को रोकने के लिए दिल्ली में जगह-जगह पिकेट लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई है। इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों को जनसभा व रैली आदि की अनुमति पहले आओ व पहले पाओ के आधार पर मिल रही है। आशंका है कि पड़ोसी राज्यों से अपराधी व शरारती तत्व दिल्ली में आकर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। ये भी आशंका है कि अपराधियों के साथ शरारती तत्व शराब आदि लगाकर भी मतदाताओं को लुभा सकते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने अभी से ही दिल्ली की सभी 150 सीमाओं को सील कर दिया है।


पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिल रही है अनुमति

दिल्ली पुलिस इलेक्शन सेल के अनुसार राजनीतिक पार्टियों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर रैली व जनसभा आदि की अनुमति मिलेगी। इलेक्शन सेल के अनुसर रैली या किसी तरह के कार्यक्रम के लिए 24 घंटे पहले अनुमति लेना आवश्यक है। अगर कोई राजनीतिक पार्टी बिना अनुमति के रैली आदि करती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर चुनाव आयोग को सूचना दी जाएगी।

13 एसीपी तैनात किए गए अनुमति के लिए

इलेक्शन सेल के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रैली व जनसभा के लिए दिल्ली के सभी 11 रेवेन्यू जिलों में दिल्ली पुलिस के 11 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के पुलिस अधिकारी तैनात किए हैं। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के दो एसीपी चुनाव आयोग में तैनात किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने सभी एसीपी की सूची जारी कर दी है।

Delhi Assembly Election: All 150 borders of Delhi sealed, 175 companies of paramilitary forces deployed...

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post