` Punjab: ED का इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ बड़ा Action.….

Punjab: ED का इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ बड़ा Action.….

Punjab ED takes big action against former chairman of Improvement Trust… share via Whatsapp

Punjab: ED takes big action against former chairman of Improvement Trust…

न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, लुधियाने के इंप्रूवमेंट ट्रेस्ट के पूर्व चेयरमैन की संपत्ति और बैंक खाते भी सील कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई प्लॉट वितरण से जुड़े एक मामले में की गई है।

 इस बीच जालंधर ईडी ने कार्रवाई करते हुए रमन बाला सुब्रमण्यम की सारी संपत्तियां सील कर दी हैं। इसके साथ ही उनके बैंक खाते भी सील कर दिए गए हैं, जिनमें 5.58 करोड़ रुपए होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों ने ईडी को एक पत्र जारी कर उक्त घोटाले के बारे में शिकायत दी थी। इस मामले में पहले विजिलेंस ब्यूरो द्वारा कार्रवाई की जा रही थी उिर 3 महीने पहले ED की इसमें एंट्री हो गई और ईडी द्वारा इस मामले में बड़ी कार्रवाई कीगई। 

Punjab ED takes big action against former chairman of Improvement Trust…

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post