Punjab, important news for women traveling in government buses, Punjab buses closed news
न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: पंजाब में सरकारी बसों में सफर करने वाले लोगों में विशेषकर महिलाओं के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, 19 फरवरी को सरकारी बसें नहीं चलेंगी, क्योंकि पंजाब रोडवेज, पनबस और पी.पी. आर. टी. सी. ठेका मजदूर यूनियन पंजाब ने 19 तारीख को राज्य के सभी बस स्टैंड 2 घंटे के लिए बंद रखने का फैसला किया है।
इसलिए यदि आप इस दिन कहीं जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। यूनियन का कहना है कि पंजाब में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है, लेकिन 8-10 महीने बीत जाने के बाद भी मुफ्त यात्रा सुविधा के लिए पैसे जारी नहीं किए गए हैं।
डिपो अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से कुछ मांगों को मंजूरी दे दी गई है, लेकिन PRTC प्रबंधन जानबूझकर मांगों को नजरअंदाज कर रहा है तथा बार-बार संघर्ष करने को मजबूर कर रहा है, जिसके कारण यूनियन द्वारा उक्त फैसला लिया गया है।