Punjab weather report, latest News regarding weather, Rail forecast Punjab
न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: पंजाब में मौसम एक बार फिर बदलने लगा है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए ठंड और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और फिर से ठंडी हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि एक नई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रही है। इसके बाद पंजाब के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। पंजाब में 3 से 5 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बता दें कि पंजाब में बीते दिन भी कई इलाकों में घने बादल छाए रहे और बर्फीली हवाओं के कारण लोगों को एक बार फिर ठंड के प्रकोप का सामने करना पड़ा। कई इलाकों में सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहा और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।