` Fighter Plane Crash: भारतीय एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, खेत में गिरते ही लगी आग

Fighter Plane Crash: भारतीय एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, खेत में गिरते ही लगी आग

Fighter Plane Crash: Indian Air Force fighter plane crashes, catches fire as soon as it falls in the field share via Whatsapp

Fighter Plane Crash: Indian Air Force fighter plane crashes, catches fire as soon as it falls in the field

न्यूज डेस्क, नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सेना का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलटों के घायल होने की सूचना सामने आई है। प्लेन एक खेत में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल के पास पहुंच गए थे। पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश होकर किसानों के खेतों में जा गिरा। प्लेन जलकर खाक हो गया है। हालांकि, प्लेन में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने की बात कह रहे हैं। प्लेन क्रैश होने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है।

बता दें कि बहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया।घटना के बाद घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वो मोबाइल पर किसी से बात करते दिख रहे हैं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें संभाल रखा है।

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि प्लेन में दो पायलट थे। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट (बचकर निकले) कर लिया था। दोनों ही सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को ग्वालियर लेकर रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि प्लेन ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी। वहीं, एयरफोर्स की ओर से हादसे की जांच के आदेश भी दिए जार हे हैं।

Fighter Plane Crash: Indian Air Force fighter plane crashes, catches fire as soon as it falls in the field

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post