Pspcl gives new order in concern with kite flying, punjab new notification
न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: पतंगबाजी के दौरान बढ़ रहे हादसों को देखते पंजाब का बिजली विभाग भी अब सख्त हो गया है, क्योंकि अकसर पतंगबाजी के दौरान हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से कई लोगों की जानें जा चुकी हैं, जिसके चलते अब पंजाब पावर कार्पोरेशन की तरफ से लोगों को विशेष हिदायतें जारी की गई हैं।
विभाग की तरफ से जारी एक पत्र में कहा गया है कि समस्त उपभोक्ताओं एवं आम जनता से विनम्रता पूर्वक निवेदन किया जाता है कि पतंगबाजी करते समय चीन और सिंथेटिक डोर के बिजली की तारों में फंसने के कारण शॉर्ट सर्किट हो जाते हैं, जिससे तार टूट जाते हैं और बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। अतः इस संबंध में अपने बच्चों को पतंगबाजी से रोकें, ताकि बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे और किसी भी प्रकार की जनहानि से बचाव हो सके।