` Indias Got Latent: महिला आयोग ने रणवीर-समय को भेजा समन, 40 लोगों पर केस दर्ज

Indias Got Latent: महिला आयोग ने रणवीर-समय को भेजा समन, 40 लोगों पर केस दर्ज

Indias Got Latent, Women's Commission sent summons to Ranveer-Samay, case filed against 40 people share via Whatsapp

Indias Got Latent, Women's Commission sent summons to Ranveer-Samay, case filed against 40 people

एंटरटेनमेंट डेस्क: रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कुल 30 से 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शो के पहले एपिसोड से लेकर छठे एपिसोड तक इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा। 

शो के सभी एपिसोड को हटाने की मांग

पीटीआई ने पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी। महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले में अब क्या-क्या एक्शन लेने वाली है, यहां जानिए…

- साइबर सेल ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कॉमेडी शो के सभी एपिसोड (कुल 18) को हटाने की मांग की है।

- कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी तथा अतिथियों समेत शो से जुड़े अन्य लोग कार्यक्रम में ‘अश्लील’ भाषा का इस्तेमाल करते हुए पाए गए। साइबर सेल ने शो के जज और अतिथियों सहित ऐसे 30 से 40 लोगों की सूची तैयार की है, जिन्हें समन भेजा जाएगा।

महिला आयोग ने आरोपियों को भेजा समन

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मुखीजा, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और शो के निर्माताओं को तलब किया है। एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, 'ये टिप्पणियां, जिनसे व्यापक सार्वजनिक आक्रोश पैदा हुआ है, प्रत्येक व्यक्ति के सम्मान और गरिमा का उल्लंघन करती हैं, विशेषकर ऐसे समाज में जो समानता और आपसी सम्मान को कायम रखता है।'

एनसीडब्ल्यू कार्यालय में होगी सुनवाई

महिला आयोग ने उन्हें आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा है। बयान में कहा गया है कि सुनवाई 17 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे नई दिल्ली स्थित एनसीडब्ल्यू कार्यालय में होगी। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब कॉमेडियन समय रैना द्वारा आयोजित शो में आए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई टिप्पणियों को आपत्तिजनक और अपमानजनक माना गया।

Indias Got Latent, Women's Commission sent summons to Ranveer-Samay, case filed against 40 people

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post