Entry of beggars banned in anandpur sahib of Punjab, order issued
न्यूज डेस्क,आनंदपुर साहिब: हिमांशु जैन आई.ए.एस. जिला मजिस्ट्रेट रूपनगर ने होला-मोहल्ला के दौरान कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में आने वाली आम जनता और श्रद्धालुओं को भिखारियों से होने वाली परेशानी को मुख्य रखते हुए चोरी और लूट-पाट की वारदातों को रोकने के लिए कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में 10 से 15 मार्च तक बाहर से आने वाले पेशेवर भिखारियों के दाखिले पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार कहा गया है कि होला-मोहल्ला का ऐतिहासिक त्योहार कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में 10 से 15 मार्च तक मनाया जा रहा है। इस संबंध में प्रशासन के ध्यान में आया है कि होला-मोहल्ला के दौरान बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में भिखारी आते हैं। कुछ भिखारी अकेले आते हैं, लेकिन कुछ भिखारी पेशेवर लोगों द्वारा गाड़ियों में भर कर शहर में छोड़ दिए जाते हैं। इन मंगते जहां आम जनता व श्रद्धालुओं को परेशान करते हैं वहीं इनके द्वारा चोरी आदि करने का भी डर बना रहता है।
इस लिए होला-मोहल्ला के दौरान कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में बाहर से आने वाले इन भिखारियों से आम जनता और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए ये आदेश अमन और कानून की स्थिति को मुख्य रखते हुए एकतरफा पास कर जनता के नाम जारी किया गया है।