Ashram 3 part 2, Release date, Bobby devgan ashram 3 release date issued
एंटरटेनमेंट डेस्क: Aashram 3 Part 2 Trailer: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल 'आश्रम 3 पार्ट 2' का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है। आखिरकार दर्शकों के लिए इस शो का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। बॉबी देओल एक बार फिर अपने बाबा निराला के रोल से फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। इस सीरीज में अदिति पोहनकर भी पम्मी के रोल से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी, हालांकि इस बार अदिति का एक अलग ही अंदाज फैंस को देखने को मिलेगा।
ट्रेलर आया सामने
'आश्रम 3 पार्ट 2' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक बार फिर बाबा निराला अपने भक्तों को जाप करके अपना अंधभक्त बनाएंगे. अदिति पोहनकर यानी अदिति भी बाबा निराला के अंदाज में ही उससे बदला लेगी और अपने साथ हुए जुल्मों का हिसाब करेगी. ट्रेलर में देखा गया कि पम्मी भोपा स्वामी के करीब आएगी और आश्रम की नींव को हिला देगी. इसके साथ-साथ भोपा बी बाबा निराला का दुश्मन बन जाएगा. वहीं जो भी दर्शक पहले सीजन से ही इस सीरीज के साथ जुड़े हैं, उन्हें इसकी कहानी काफी पसंद आएगी. बॉबी देओल की वेब सीरीज को 27 फरवरी 2025 को एमएक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा.