`
शादी के 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता ले रहे हैं तलाक ? जानिए वजह...

शादी के 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता ले रहे हैं तलाक ? जानिए वजह...

Govinda and sunita divorced news, Latest Govinda divorced news, 37 Years marriage divorced share via Whatsapp

Govinda and sunita divorced news, Latest Govinda divorced news, 37 Years marriage divorced 

एंटरटेनमेन डेस्क: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर गोविंदा अपने खुले विचारों और अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। बता दें कि गोविंदा को कुछ समय पहले गोली लगी थी। जिस वजह से वह अस्पताल में भी रहे थे उनकी सर्जरी भी हुई थी। उस दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता लगातार उनके साथ रहीं और उनके ख्याल रखा।

लेकिन हाल ही में गोविंदा और सुनीता को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। वैसे तो सुनीता पहले भी यह कह चुकी थीं कि वह और गोविंदा साथ नहीं रहते। दोनों के प्यार और खट्टी मीठी बहस सुनना फैन्स को पसंद आता है। दोनों की जोड़ी जब भी साथ दिखती है फैन्स को बेहद पसंद आती है, लेकिन हाल ही में सुनीता और गोविंदा को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने फैन्स के होश उड़ा दिए हैं।

एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि शादी को 37 साल हो गए हैं और अब शादी में दरार आ रही है। मजाक- मजाक में सुनीता गोविंदा के अफेयर के बारे में भी बात कर चुकी हैं, लेकिन इस बार लगता है कि मामला कुछ और है। सोर्स की माने तो दोनों के रिश्ते में दरार की वजह एक मराठी एक्ट्रेस बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि यह 30 साल की कोई मराठी एक्ट्रेस हैं। हालांकि गोविंदा या सुनीता ने अभी इसपर कोई बयान नहीं दिया है।

तलाक की खबरों के बीच Reddit पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है- सुनीता हाल ही में हुए कई इंटरव्यू में हिंट दे चुकी हैं कि गोविंदा का अफेयर है। वह अपने फ्लैट के अपोजिट बंगले में रहते हैं। क्योंकि दोनों का शेड्यूल मैच नहीं हो पाता। उस इंसान के साथ रहना कितना एग्जॉस्टिंग होता है जिसका अफेयर्स को माफ किया हो। मां और पूरे परिवार की देशभाल की और उसने बुढ़ापे पर छोड़ दिया।

Govinda and sunita divorced news, Latest Govinda divorced news, 37 Years marriage divorced

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post