Khed Bharti Punjab, Toda Semi final match of shaan E-punjab T-20 Cricket Cup
India News Centre, Jalandhar: ‘खेड भारती पंजाब’ द्वारा ‘पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन’ की अगुवाई में बर्ल्टन पार्क में करवाए जा रहे पहले टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 'शान-ए-पंजाब कप 2025' के क्वार्टर-फ़ाइनल में शुक्रवार को बारिश के चलते मैदान में खेलने की स्थिति ना होने के कारण नियमों के अनुसार और सब टीमों के आग्रह पर आयोजक कमेटी ने 5-5 ओवरों का मैच खिलाकर हार-जीत का फ़ैसला करना निश्चित किया।
पहला मैच ‘के.जी.ऐफ़. फ्रैंड्ज़ क्लब फ़तेहगढ़’ और ‘वर्मा XI लुधियाना’ के बीच हुआ। जिसमें टॉस जीतकर ‘वर्मा XI लुधियाना’ की टीम ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए
‘के.जी.ऐफ़. फ्रैंड्ज़ क्लब फ़तेहगढ़’ की टीम ने 4 विकेट खो कर 53 रन बनाये, वहीं ‘वर्मा XI लुधियाना’ की टीम ने 5 विकेट खो कर 54 रन बनाये। ‘वर्मा XI लुधियाना’ की टीम 5 विकेट से विजयी होकर सैमी-फाइनल्ज़ में पहुँच गई और रणदीप ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने।
दूसरा मैच ‘डी.पी.एस. क्रिकेट अकैडमी’ और ‘रोपड़ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन’ के बीच हुआ। जिसमें टॉस जीतकर ‘डी.पी.एस. क्रिकेट अकैडमी’ की टीम ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ‘रोपड़ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन’ की टीम ने 2 विकेट खो कर 54 रन बनाये वहीं ‘डी.पी.एस. क्रिकेट अकैडमी’ की टीम ने 4 विकेट खो कर 55 रन बनाये। ‘डी.पी.एस. क्रिकेट अकैडमी’ की टीम 6 विकेट से विजयी होकर सैमी-फाइनल्ज़ में पहुँच गई और शिवांश ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने।
इस मौक़े पर ‘खेड भारती पंजाब’ के सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि ‘खेड भारती पंजाब’ का लक्ष्य युवाओं को मैदान तक लाना और उनमें खेल भावना भरना है ताकि युवा नशे गर्क में ना जाकर देश की तरक़्क़ी में अपना योगदान दें और बताया कि ‘खेड भारती पंजाब’ की नशों के ख़िलाफ़ इस मुहिम में उन्हें ‘पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन’, ‘जे.डी.सी.ए.’, एवं ‘सिद्धू स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ का पूरा सहयोग मिल रहा है।
इस मौक़े पर विशेष रूप से समाजसेवी रजत सूद और प्रियंका सहित ‘खेड भारती पंजाब’ के अध्यक्ष राणा अरविंद सिंह, पब्लिक रिलेशन इंचार्ज मोहित चुघ, मीडिया मैनेजमेंट इंचार्ज साहिल चोपड़ा, जिला अध्यक्ष जतिन कत्याल, विवेक मौजूद आदि थे।
बता दें कि शनिवार 01 मार्च को सैमी-फाइनल्ज़ में कुल चार टीमें खेलेंगी। जिसमें पहला मैच ‘निंबस क्लब बुट्टरां’ और ‘वर्मा XI लुधियाना’ के बीच और दूसरा मैच ‘जालंधर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन’ और ‘डी.पी.एस. क्रिकेट अकैडमी’ के बीच खेला जाएगा।