Punjab police action on farmers, Shambu khanauri border opening, Punjab borders latest update
न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों पर एक्शन के बाद अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस ने सुबह से ही बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू कर दिया। इसके बाद शंभू और खनौरी बॉर्डर पर फिर से वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी। पुलिस बुलडोजर से बॉर्डरों पर किसानों द्वारा बनाए शेड हटाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि गत दिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शंभू और खनौरी बॉर्डर को करीब 13 महीने बाद खाली करवाया। केंद्र द्वारा किसानों को बैठक के लिए बुलाया गया था कल चंडीगढ़ बुलाया गया था। इसके बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल व सरवण पंधेर सहित भारी संख्या में किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। पुलिस की कार्रवाई के बाद किसान नेता भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
वहीं बता दें कि हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस द्वारा जालंधर लाया गया। गत रात उन्हें जालंधर के PIMS अस्पताल लाया गया था जहां से आज सुबह पुलिस उन्हें जालंधर कैंट की तरफ लेकर गई है। खबर मिली है कि अब जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर कैंट स्थित PWD गैस्ट हाऊस में शिफ्ट किया गया है। जालंधर कैंट के गेट पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है।