Punjab Schools holiday list april 2025, Latest school holidays
न्यूज डेस्क,चंडीगढ़: अप्रैल महीना शुरू होने वाला है और छुट्टियों की भरमार लेकर आ रहा है। पंजाब सरकार द्वारा अप्रैल 2025 में कई महत्वपूर्ण छुट्टियों को मंजूरी दी गई है। इस महीने राम नवमी (6 अप्रैल, रविवार), श्री गुरु नाभा दास जी जन्म दिवस (8 अप्रैल, मंगलवार), महावीर जयंती (10 अप्रैल, गुरुवार), बैसाखी (13 अप्रैल, रविवार), जन्मदिन डॉ. बी. आर. अंबेडकर (14 अप्रैल, सोमवार), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल, शुक्रवार) और भगवान परशुराम जन्म उत्सव (29 अप्रैल, मंगलवार) की छुट्टियां आ रही हैं।
इसके अलावा हर रविवार (6, 13, 20 और 27 अप्रैल) और दूसरा शनिवार यानी 12 अप्रैल को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। यानी अप्रैल में 10 दिन शिक्षण संस्थान और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।