`
BREAKING NEWS: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को मिली जान से मारने की धमकी, करोड़ों रुपए की माँग....

BREAKING NEWS: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को मिली जान से मारने की धमकी, करोड़ों रुपए की माँग....

Baba siddiqui son jishan siddiqi got threat to kill, Jashan siddiqui threat from D company share via Whatsapp

Baba siddiqui son jishan siddiqi got threat to kill, Jashan siddiqui threat from D company 

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व विधायक एवं राकांपा नेता जीशान सिद्दीकी ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। सिद्दीकी ने दावा किया कि ई-मेल में कहा गया है कि अगर उन्होंने डी-कंपनी का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को 10 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनके पिता बाबा सिद्दीकी ‘‘की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी।'' 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली की मांग के मामले की जांच शुरू कर दी है और जीशान सिद्दीकी का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में है। 

जीशान सिद्दीकी ने मीडिया से कहा, "पिछले तीन दिनों से मुझे लगातार ई-मेल मिल रहे हैं, जिसमें लिखा है कि ‘अगर आप 10 करोड़ रुपये नहीं देंगे तो बाबा सिद्दीकी की तरह आपकी भी हत्या कर दी जाएगी।' ई-मेल भेजने वाले ने डी-कंपनी का सदस्य होने का दावा किया और मुझे पुलिस से संपर्क न करने की चेतावनी दी।" 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता ने कहा कि धमकी भरे संदेश उनके निजी ई-मेल अकाउंट पर भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि ई-मेल भेजने वाले ने दावा किया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ नहीं है, बल्कि 'डी-कंपनी' है। 'डी-कंपनी' भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मुंबई में संगठित अपराध सिंडिकेट को दिया गया एक नाम है। 

पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा, ‘‘बार-बार मिल रहे ई-मेल से तंग आकर मैंने बांद्रा पुलिस से संपर्क किया।" अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम जीशान सिद्दीकी का बयान दर्ज करने के लिए उनके बांद्रा स्थित आवास पर पहुंच गई है।

Baba siddiqui son jishan siddiqi got threat to kill, Jashan siddiqui threat from D company

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post