` Akasa के पहले गाने Thug Ranjha ने मचाइ दुनियाभर में धूम,
Latest News


Akasa के पहले गाने Thug Ranjha ने मचाइ दुनियाभर में धूम,

Indian singer Akasa first song was shot globally share via Whatsapp

एंटरटेनमैंट न्यूज डैस्क:अक्सा के इस गाने को 18 मई को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. पहले ही ये दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो की लिस्ट में पांचवें नंबर पर था पर अब भारतीय वीडियो में पहले नंबर है , गायिका अक्सा का पहला पॉप सिंगल 'ठग रांझा' यूट्यूब पर दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला  वीडियो बन गया है. इस वीडियो को अब तक 73 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.अक्सा ने एक बयान में कहा, "यह ड्रीम डेब्यू है. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने गाना सुना और इसे संभव किया.

Indian singer Akasa first song was shot globally

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianewscentre

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया