` Paris Olympics: शूटर रुद्राक्ष पाटिल बने World Champion, स्वर्ण जीतकर किया पेरिस ओलंपिक का टिकट पक्का

Paris Olympics: शूटर रुद्राक्ष पाटिल बने World Champion, स्वर्ण जीतकर किया पेरिस ओलंपिक का टिकट पक्का

Paris Olympics: Shooter Rudraksh Patil became the World Champion, confirmed his ticket to Paris Olympics by winning gold share via Whatsapp

Paris Olympics: Shooter Rudraksh Patil became the World Champion, confirmed his ticket to Paris Olympics by winning gold

स्पोर्ट्स डेस्कः भारत के शूटर रुद्राक्ष पाटिल ने शुक्रवार (14 अक्तूबर) को काहिरा में शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया। वह 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चैंपियन बने। रुद्राक्ष पाटिल महान शूटर अभिनव बिंद्रा के साथ ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय निशानेबाज हैं। पाटिल ने इस जीत के साथ ही पेरिस ओलंपिक का भी टिकट हासिल कर लिया। यह भारत का दूसरा ओलंपिक कोटा है।

18 साल के रुद्राक्ष पाटिल ने इटली के डानिलो डेनिस सोलाजो को 17-13 से हराया। एक समय वह फाइनल मुकाबले में पीछे चल रहे थे, लेकिन फिर शानदार वापसी की और मैच को जीत लिया। इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप से ओलंपिक के लिए चार कोटा उपलब्ध हैं। भारत ने हाल ही में क्रोएशिया में शॉटगन विश्व चैम्पियनशिप में पुरुष ट्रैप स्पर्धा में भौनीश मेंदीरत्ता के जरिए अपना पहला कोटा हासिल किया था।

रुद्राक्ष ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है। वह मैच में एक समय 4-10 से पीछे चल रहे थे। इटली के निशानेबाज ने फाइनल में ज्यादातर मौकों पर बढ़त बनाए रखी, लेकिन रुद्राक्ष ने अंत में जबरदस्त वापसी की और विजेता बने।

रुद्राक्ष ने क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया था और रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान हासिल करने के बाद उन्होंने ओलंपिक कोटा पक्का कर लिया था। बीजिंग ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा ने 2006 में क्रोएशिया के जाग्रेब में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व चैम्पियनशिप का स्वर्ण जीता था।

 

Paris Olympics: Shooter Rudraksh Patil became the World Champion, confirmed his ticket to Paris Olympics by winning gold

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post