इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में पाकिस्तान को बेनक़ाब किया। पड़ोसी मुल्क को आतंकवाद का केंद्र बताया। भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पुरज़ोर तरीके से आतंकवाद का मुद्दा उठाया है। कश्मीर में आतंकी हमले में 18 जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टालरेंस की नीति अपनाने की वकालत की है। परिषद के 33वें सत्र में भारत ने परिषद से अपील की कि वह पाकिस्तान की सरज़मी से हो रही आतंकी गतिविधियों को रोकने औऱ आतंकी गुटों को समर्थन देना बंद करने को कहे। परिषद में एक बयान में भारत ने साफ कहा कि भारत कुछ वक्त से लगातार अपने पड़ोसी मुल्क से हो रही आतंकी गतिविधियों का दंश झेल रहा है। हाल ही में कश्मीर के उरी में हुए सबसे बड़े आतंकी हमले में भारत ने अपने 18 वीर जवानों को खोया है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान को अपना दोहरा चरित्र छोड़कर आतंकियों को पनाह देने से बाज़ आना चाहिए।