` WHO प्रमुख की चेतावनी- मामले कम होने पर भी नहीं टला कोरोना का खतरा

WHO प्रमुख की चेतावनी- मामले कम होने पर भी नहीं टला कोरोना का खतरा

WHO Chief's Warning - Corona's threat not averted even if the case is low, Follow precautions of Covid share via Whatsapp

WHO Chief's Warning - Corona's threat not averted even if the case is low, Follow precautions of Covid

न्यूज डेस्क,जिनेवा:
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ऐडनम गेब्रेयसस ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में दुनियाभर में आई कमी प्रोत्साहित करने वाली है, लेकिन कोविड-19 को फैलने से रोकने में मददगार रहे प्रतिबंधों में ढील नहीं दी जानी चाहिए. गेब्रेयसस ने शुक्रवार को कहा कि दुनियाभर में संक्रमण के मामलों में लगातार चौथे सप्ताह कमी आई है और मृतकों की संख्या में भी लगातार दूसरे सप्ताह कमी आई है.

उन्होंने कहा, 'ऐसा प्रतीत होता है कि संक्रमितों और मृतकों की संख्या में यह कमी जन स्वास्थ्य संबंधी कदमों को सख्ती से लागू किए जाने के कारण आई है. हम सभी संख्या में आई कमी से उत्साहित हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति से संतुष्ट हो जाना वायरस जितना ही खतरनाक होगा.' गेब्रेयसस ने कहा, 'अभी यह समय नहीं आया है कि कोई भी देश प्रतिबंधों में ढील दे. अब यदि किसी की मौत होती है, तो यह और भी अधिक त्रासदीपूर्ण होगा क्योंकि टीके लगने आरंभ हो गए हैं
19 लाख नए मामले
WHO ने बताया कि दुनिया भर में संक्रमण के 19 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पूर्ववर्ती सप्ताह में यह संख्या 32 लाख थी. उन्होंने कहा कि संक्रमण के संभावित स्रोत का पता लगाने के लिए हाल में चीन की यात्रा करने वाला WHO विशेषज्ञ मिशन अपने अध्ययन का सार अगले सप्ताह पेश करेगा.

WHO Chief's Warning - Corona's threat not averted even if the case is low, Follow precautions of Covid

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post