` "कहानी घर घर की" धारावाहिक के अभिनेता समीर शर्मा का निधन
Latest News


"कहानी घर घर की" धारावाहिक के अभिनेता समीर शर्मा का निधन

"Kahani Ghar Ghar Ki" serial actor Sameer Sharma passes away share via Whatsapp

"Kahani Ghar Ghar Ki" serial actor Sameer Sharma passes away


समीर शर्मा का शव मुंबई के मलाड स्थित घर में पंखे से लटका मिला

पुलिस को खुदकुशी का शक हो रहा है

न्यूज डेस्कः
मायानगरी मुंबई से एक दुखद समाचार सामने आया है।टीवी कलाकार अभिनेता समीर शर्मा की मौत हो गई है। इस पूरे मामले में खास बात ये है कि पुलिस ने खुदकुशी की आशंका जता रही है। समीर शर्मा का शव मुंबई के मलाड में घर में पंखे से लटका मिला है।
बता दें कि समीर कई टीवी शोज में काम कर चुके थे, जिनमें 'कहानी घर घर की' सास भी कभी बहु थी,भी शामिल था। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार समीर शर्मा कुछ दिनों से किसी को नजर नहीं आए थे। वहीं जब उनके फ्लैट से बदबू आनी शुरू हुई तो सोसायटी के चौकीदार ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर जब घर खोला तो पंखे से अभिनेता समीर शर्मा का शव लटकता मिला। ऐसे बताया जा रहा है कि करीब दो दिन पहले ही समीर शर्मा की मौत हो चुकी थी। और जब शरीर से बदबू आनी शुरू हुई तो आस पास के लोगों को शक हुआ जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।
बता दें कि समीर छोटे पर्दे के एक जाने माने कलाकार थे। समीर कई टीवी शोज में नजर आ चुके थे और हर बार उन्होंने अपने किरदारों से सबका दिल जीता था। समीर शर्मा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'ये रिश्ते हैं प्यार के' और  'कहानी घर घर की' सहित कई सीरियल में काम कर चुके थे। इस पूरे मामले में एक वजह से भी सामने आ रही है कि हो सकता है काम की तंगी के चलते अभिनेता ने ऐसा कदम उठाया हो। लेकिन अभी इस मामले में कुछ भी कहना ठीक नही होगा यह एक जांच का विषय़ है। जांच पूरी होने के बाद ही जानकारी मिलने पर कुछ कहा जा सकता है।


"Kahani Ghar Ghar Ki" serial actor Sameer Sharma passes away

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया