Youth killed by collision of tourists bus
नवीन गोयल,ब्यूरो,मुजफ्फरनगरः एन एच 58 हाईवे पर टयूरिस्ट बस की टक्कर लगने से बाईक सवार राज मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को पीएचसी लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मतृक युवक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया। उत्तराखंड रूडकी के गांव रामपुर निवासी 28 वर्षीय मुर्सलीन पुत्र युनुस छपार अपनी ससुराल में रहकर राज मिस्त्री का काम कर रहा था। युवक रविवार की सुबह अपनी बाईक से पुरकाजी चिनाई कार्य करने आ रहा था। छपार टोल प्लाजा के निकट सामने से आती टयूरिस्ट बस नम्बर- आर जे 19 पीबी 5058 ने गलत साईड में आकर बाईक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरोे ने डायल 100 को फोन कर एक्सीडेंट की सूचना दी। मौके पर पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से पुरकाजी पीएचसी भिजवाया। जहां पर चिकित्सको ने मतृ घोषित का दिया। सूचना पर मतृक के रिश्तेदार व परिजन भी पीएचसी पहुंच गए और शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पुलिस को सौंप दिया। उधर युवक की मौत से परिजनो में गम का माहौल है। बताया गया कि युवक की शादी 6 साल पहले हुई थी,और युवक के अभी दो छोटे छोटे बच्चे है।