` नहीं रहे आइंस्टीन को चुनौती देने वाले गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रकाश झा ने की थी फिल्म बनाने की घोषणा

नहीं रहे आइंस्टीन को चुनौती देने वाले गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रकाश झा ने की थी फिल्म बनाने की घोषणा

Mathematician Vashishtha Narayan Singh death, who challenged Einstein share via Whatsapp

Mathematician Vashishtha Narayan Singh death, who challenged Einstein

 

इंडिया न्यूज़ सेंटर : बिहार के प्रसिद्ध गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह आज निधन हो गया है। वशिष्ठ नाराय़ण सिंह अपने परिजनों के संग पटना के कुल्हरिया कंपलेक्स में रहते थे। बताया जा रहा है कि आज उनकी तबियत खराब होने लगी, जिसके बाद तत्काल परिजन पीएमसीएच लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वशिष्ठ नाराय़ण सिंह के निधन के बाद पूरे राज्य और उनके परिवार में शोक की लहर छा गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी वहीं जिन पर बॉलीवुड फिल्म मेकर प्रकाश झा ने हाल में एक फिल्म बनाने की घोषणा की थी। वशिष्ठ नारायण के जीवन पर आधारित को लेकर फिल्म की जानकारी इस फिल्म निर्माता प्रीति सिन्हा, सह निर्माता नम्रता सिन्हा और अमोद सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्प्रेस के जरिए दी थी। प्रीति सिन्हा ने कहा था कि वशिष्ठ नारायण  सिंह की बायोपिक को लोगों के सामने आना चाहिए, जिससे लोग उन्हें जान सकें. यही कारण है कि उनकी अनटोल्ड स्टोरी को हम बायोपिक के जरिए पर्दे पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए हमने उनके परिवार से राइट ले लिया है और उनकी बायोपिक को बिहार के ही जाने-माने निर्देशक प्रकाश झा निर्देशित करेंगे। प्रीति सिन्हा ने अपने बयान में बताया था कि वशिष्ठ नारायण सिंह बिहार के बहुत बड़े गणितज्ञ हैं। वर्तमान में वे मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया से पीड़ित हैं, मगर वे ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने आंइस्टीन के सापेक्ष सिद्धांत को चुनौती दी थी। उनके बारे में मशहूर है कि नासा में अपोलो की लॉन्चिंग से पहले जब 31 कंप्यूटर कुछ समय के लिए बंद हो गए तो कंप्यूटर ठीक होने पर उनका और कंप्यूटर्स का कैलकुलेशन एक था। आपकी जानकारी के लिए प्रोड्यूसर प्रीति सिन्‍हा, को-प्रोड्यूसर नम्रता सिन्‍हा व अमोद सिन्‍हा के पिता विनय कुमार सिन्‍हा हैं, जो सलमान खान और आमिर खान स्‍टारर ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍म ‘अंदाज अपना  अपना’ को प्रोड्यूस किया था। विनय कुमार सिन्‍हा गणितज्ञ डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह की बायोपिक में भी शामिल हैं। आपको बता दें कि  अभी फिल्म की कास्टिंग पर काम पर चल रहा है। जिसकी घोषणा आर्टिस्ट के कंफर्मेशन के बाद की जाएगी। वहीं इस बायोपिक का निर्माण रील लाइफ इंटरटेनमेंट विनय पिक्चर्स के साथ मिल कर की जाएगी। 

 

Mathematician Vashishtha Narayan Singh death, who challenged Einstein

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






11

Latest post