` पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ प्रोजैक्ट में काम करते अध्यापकों को पहले की तरह ड्यूटी निभाने के निर्देश
Latest News


पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ प्रोजैक्ट में काम करते अध्यापकों को पहले की तरह ड्यूटी निभाने के निर्देश

New instructions issues to teachers working in 'Parho Punjab, Paraho Punjab' project share via Whatsapp

New instructions issues to teachers working in 'Parho Punjab, Paraho Punjab' project


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने बदलियों और तरक्कियों के बावजूद ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ प्रोजैक्ट में बतौर ज़िला कोऑर्डीनेटर, सहायक ज़िला कोऑर्डिनेटर और ब्लॉक मास्टर ट्रेनर के तौर पर पहले ही काम करने वाले अध्यापकों को अपनी ड्यूटियां पहले की तरह ही निभाने के निर्देश दिए हैं।

 

इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ प्रोजैक्ट अधीन चल रही गतिविधियों को सुचारू ढंग से चलाने के लिए यह फ़ैसला लिया गया है। प्रवक्ता के अनुसार इस प्रोजैक्ट में काम कर रहे कई ज़िला कोऑर्डीनेटरों, सहायक ज़िला कोऑर्डीनेटरों और ब्लॉक मास्टर ट्रेनरों की बदलियां और तरक्कियाँ हो गई हैं और ये अध्यापक नये स्टेशनों पर उपस्थित हो गए हैं। इन अध्यापकों को पहले की तरह ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ प्रोजैक्ट में अपनी ड्यूटी करते रहने के लिए कहा गया है।

 

प्रवक्ता के अनुसार स्कूल मुखियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ (प्राईमरी) प्रोजैक्ट अधीन काम करते अध्यापकों को उपस्थित करवाने के उपरांत तुरंत मुक्त करें और उनको ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ (प्राईमारी) प्रोजैक्ट पर ड्यूटी के लिए उपस्थित होने के लिए कहें। यह प्रोजैक्ट समूह प्राईमरी स्कूलों में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

New instructions issues to teachers working in 'Parho Punjab, Paraho Punjab' project

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी