Thousands devotees reached manki mandir of Muzaffarnagar
नवीन गोयल/डा.रणवीर सिंह वर्मा, मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब के कोषाध्यक्ष सुशील सिंघल द्वारा देवबंद के मंगलूर रोड स्थित मानकी मंदिर पर श्रावण मास के चलते एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन रूपी प्रसाद ग्रहण किया और धर्म का लाभ उठाया है। प्राचीन (मंकेश्वर धाम) मानकी मंदिर) पर श्रावण मास में पूरे महा मेले का आयोजन होता है मानकी मंदिर की ऐसी मान्यताएं हैं कि यहां पर जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं, कि मंकेश्वर भगवान उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। बताया जाता है कि पूरे मास मानकी मंदिर में भंडारे का आयोजन होता रहता है और दूर दूर से श्रद्धालु मानकी मंदिर पहुंचते हैं। अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने के लिए मंकेश्वर भगवान से प्रार्थना करते हैं । बताया जाता है कि सदियों पुराने इस मंदिर मैं अदभूत शिवलिंग है। लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष श्रावण मास में मंकेश्वर धाम पहुंचकर शीश झुकाते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए कामना करते हैं। दैनिक मुजफ्फरनगर समाचार के उप संपादक और मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब के कोषाध्यक्ष सुशील सिंघल द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और लगभग दो से ढाई हजार लोगों ने इस विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। भंडारे का आयोजन सुबह 11:00 बजे से शाम तक चला इस अवसर पर सुशील सिंघल परिवार के पवन सिंघल सुनील सिंघल अनिल सिंघल अंश सिंघल सार्थक सिंघल राकेश गोयल आयुष सिंघल सचिन के अलावा मोहम्मद जाकिर इसम, सिंह डॉक्टर शाहनवाज अरशद, मंसूरी मुशर्रफ सिद्दीकी, आफाक राणा, मुकेश जैन ,नरेंद्र मोहन, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे