UP: Fierce fire in Kath Bazar of Firozabad
संगम पाण्डेय,गोरखपुरः फरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के रामलीला केला देवी पुलिस चौकी के पास काठ बाजार में भयंकर आग लग गई है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है फिलहाल दमकल की गाड़ी और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। एवं काठ बाजार के बाशिंदों ने अपनी छत पर खड़े होकर वीडियो बनाए तथा मीडिया कर्मी एवं शासन प्रशासन को अवगत कराया