` इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप की एक नई उपलब्धि

इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप की एक नई उपलब्धि

A new achievement of Innocent Hearts Group: Innocent Hearts Eye Center-Dr. Rohan Bowry is the Chief share via Whatsapp

A new achievement of Innocent Hearts Group: Innocent Hearts Eye Center-Dr. Rohan Bowry is the Chief 


इनोसेंट हाट्र्स आई सेंटर : डा. रोहन बौरी हैं प्रमुख


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर: बौरी मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से इनोसेंट हाट्र्स मैडीकल केयर सेंटर (बौरी मैडीकल सेंटर) में एक और यूनिट जुड़ गया है। इनोसेंट हाट्र्स आई सेंटर, जो ७३, शहीद ऊधम सिंह नगर में स्थित है। इनोसेंट हाट्र्स आई सेंटर का उद्घाटन डा. श्री गणेश (डायरैक्टर एंड चीफ आई सर्जन, नेत्रधाम, बेंगलुरु) द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। डा. रोहन बौरी (एम.एस. ऑपथैल्मोलॉजी) (एफ.पी.आर.एस. फेको-रिफैक्टिव सर्जन, मैडीकल रेटीना स्पैशलिस्ट) ने एम.एस. (आई) मेरठ से की तथा फेलोशिप नेत्रधाम बेंगलुरु से की।

डा. रोहन ने बताया कि इस आई सेंटर में अत्याधुनिक साजो-सामान व तकनीकों के साथ लोगों का इलाज किया जाएगा। उनके इलाज में मोनोफोकल, मल्टीफोकल, ट्रायफोकल लेंसों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। तत्पश्चात् इलाज मॉड्यूलर ओ.टी. के साथ किया जाएगा। शुगर के मरीकाों की आंखों का इलाज इंजेक्शन और लेजर द्वारा किया जाएगा। सफेद मोतिया, काला मोतिया के मरीकाों के टैस्ट किए जाएंगे, स्कैनिंग की जाएगी, तत्पश्चात् ही उनका इलाज किया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित जनों ने बौरी परिवार को बधाई दी तथा डा. रोहन को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। डा. रोहन बौरी सोमवार से शनिवार तक दोपहर 2 बजे से सायं 8 बजे तक उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि बौरी मेमोरियल ट्रस्ट समाज के हित के लिए सदैव कार्यरत रहा है।

A new achievement of Innocent Hearts Group: Innocent Hearts Eye Center-Dr. Rohan Bowry is the Chief

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post