Sunny Deol, MP of Gurdaspur, along with his son Karan Deol and Heroine Sahir, reached Bamba in Jalandhar for the promotion of their film Pal Pal.
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के परिवार की तीसरी पीढ़ी फिल्मों में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अभिनेता एंव पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद सन्नी देयोल के बड़े बेटे करण देओल फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलिवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल द्वारा ही किया गया है। इस फिल्म में हिरोइन साहिर बांब्बा भी करण देयोल के साथ हिंदी सिनेमा में कदम रख रही है। शनिवार को खुद सन्नी देयोल अपने बेटे करण देयोल और साहिर बांब्बा अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए जालंधर पहुंच थे। पिछले करीब तीन सालों से सन्नी देओल इस फिल्म पर मेहनत कर रहे हैं। रोमांटिक- ड्रामा फिल्म पल पल दिल के पास 20 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसकी ज्यादातर शूटिंग हिमाशल प्रदेश में की गई है। सन्नी देयोल ने कहा कि यह एक क्यूट सी रोमांटिक लव स्टोरी है।