` हिमाचल में बनी 6 दवाओं समेत देशभर में 25 सैंपल फेल, मार्केट से हटाने के दिए निर्देश, देखें लिस्ट

हिमाचल में बनी 6 दवाओं समेत देशभर में 25 सैंपल फेल, मार्केट से हटाने के दिए निर्देश, देखें लिस्ट

25 samples fail across the country, including 6 drugs made in Himachal, instructions to be removed from the market, see list share via Whatsapp

25 samples fail across the country, including 6 drugs made in Himachal, instructions to be removed from the market, see list

नेशनल न्यूज डेस्क:
एशिया की 45 फीसदी दवा निर्यात करने वाले हिमाचल के फार्मा उद्योगों की दवाएं केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) के जारी होने वाले ड्रग अलर्ट में फेल हो रही हैं। मई के ड्रग अलर्ट में देशभर की फेल 25 दवाओं में से हिमाचल के फार्मा उद्योगों की 6 दवाएं इसमें शामिल हैं। इनमें औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की 4, परवाणु और सिरमौर की एक-एक उद्योग की दवा है।

फेल दवाओं में मेडिपोल फार्मास्यूटिकल भुड्ड बद्दी की अलप्राजोलम, मोरपैन लैबोरेट्रीज सेक्टर-2 परवाणू की रि-जर्मीना, बे-बेरी फार्मास्यूटिकल हिमुडा इंडस्ट्रियल एरिया भटौलीकलां की एटोरफर्स्ट-10, यूनिटल फार्मेशन ईपीआईपी फेस-1 झाड़माजरी बद्दी की डेक्सामैथासोन इंजेक्शन, एसबीएस बायोटेक मौजा रामपुरा जट्टां नाहन रोड कालाअंब सिरमौर की लेवेटाईरोसीटाम, नूतन फार्मास्यूटिकल टिपरा बरोटीवाला की सेफपोडॉक्सीम दवा शामिल है।
ये दवाएं जीएबीए की क्रिया को बढ़ाकर नींद को सामान्य करने, संक्रामक व जीवाणुनाशक संबंधित दस्त, लिपोप्रोटीन या खराब कोलेस्ट्रोल के स्तर को कम करने, श्वास रोग, मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं की असामान्य व अत्यधिक गतिविधियों को नियंत्रित करके दौरे व मिर्गी नियंत्रित करने आदि में इस्तेमाल होती हैं। सहायक राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि उद्योगों को नोटिस जारी कर फेल सैंपलों के बैच मार्केट से हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

25 samples fail across the country, including 6 drugs made in Himachal, instructions to be removed from the market, see list

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post