` पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने किया चुनाव अभियान का शंखनाद, वर्चुअल रैली शुरू

पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने किया चुनाव अभियान का शंखनाद, वर्चुअल रैली शुरू

Amit Shah conducts election rally in West Bengal, starts virtual rally share via Whatsapp

Amit Shah conducts election rally in West Bengal, starts virtual rally


कोविड-19 और अम्फान में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि


नेशनल न्यूज डेस्कः
पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शंखनाद कर दिया है। शाह आज सुबह जन संवाद वर्चुअल रैली के जरिए कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान वे केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएंगे। यह रैली इसलिए भी अहम है क्योंकि अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इसे चुनाव अभियान का शंखनाद माना जा रहा है।अमित शाह ने आखिरी बार कोलकाता में 1 मार्च को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में शहीद मीनार मैदान में रैली की थी। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने पिछले सोमवार को अपनी पश्चिम बंगाल यूनिट बनाई थी। शाह ने कोविड-19 और अम्फान में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। शाह ने कहा कि हम उन दलों में से नहीं है जो दस-दस साल सत्ता पर बैठते हैं और शिकायत करते हैं। हम हिसाब-किताब देने में विश्वास रखते हैं। उन्होने कहा कि ये छह साल देश में परिवर्तन वाले रहे है। ये छह साल 130 करोड़ लोगों के जीवन में परिवर्तन वाले रहे है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।

Amit Shah conducts election rally in West Bengal, starts virtual rally

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post